हरिद्वार
कोहरे के चलते हरिद्वार पुलिस ने शुरू की वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की पहल
कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटना को कम करने में मिलेगी मदत
हरिद्वार: जहां एक और लगातार मौसम के तापमान में गिरावट बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी तो निचले इलाकों में कोहरे का अंबार नजर आ रहा है। किसके चलते यातायात बाधित हो रहा है। दरअसल बढ़ती ठंड के चलते उत्तराखंड के कई जिलों में बर्फबारी हो रही है तो वही हरिद्वार जिले में पिछले दो दिनों से लगातार मानो कोहरे की चादर की बिछी नजर आ रही है। जिसके चलते बड़ी संख्या में सड़कों पर वाहनों की रफ्तार में कमी देखी जा रही है। कोहरे के चलते वाहनों के आपस में टकराने के मामलों की संख्या भी इन दोनों बढ़ जाती है जिसको ध्यान में रखते हुए हरिद्वार पुलिस के द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर (रेडियम की पट्टी) लगाने का अभियान शुरू किया गया है। साथ ही सभी से निवेदन किया है कि अपने-अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं। जिसकी वजह से घने कोहरे में चलते हुए आपके वाहन को सामने से आता हुआ वाहन देख सके और दुर्घटना होने की संभावना को कम किया जा सके।