हरिद्वार
जागरूकता गोष्ठी आयोजित कर आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर रही हरिद्वार पुलिस
हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार गोष्ठी/चौपाल आयोजित कर आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में एएचटीयू टीम द्वारा कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत गैस प्लांट चौकी के पास ड्राइवरों/व्यक्तियों को एकत्र कर नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए विस्तृत रूप में जागरुक किया गया। साथ डायल 112 के बारे में भी जानकारी दी गई। हरिद्वार पुलिस की इस मुहिम को आमजन द्वारा खूब सराहा गया। एएचटीयू टीम में हे0 का0 दिनेश भट्ट, का0 मुकेश कुमार मौजूद रहें।