उत्तराखण्ड
हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भागीरथी पर्यटक आवास गृह का किया लोकार्पण, बोले- एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए होना होगा एकजुट
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलकनंदा घाट के किनारे बने यूपी पर्यटन विभाग के नए होटल भागीरथी पर्यटक आवास का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और यूपी विकास की नई गाथा लिख रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार में 1967 से चल रहे उत्तर प्रदेश के स्वामित्व वाले 39 कमरों के होटल अलकनंदा की चाभी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीता काटकर 2964 वर्ग मीटर में 43 करोड़ 26 लाख से लागत से बने 100 कमरों वाले भागीरथी पर्यटक आवास गृह का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने छोटे भाई सा रिश्ता रखा है और व्यवहार किया है। यही वजह है कि परिसंपत्तियों को लेकर पिछले 21 साल से चले आ रहे विवाद को दोनों राज्यों की सरकारों ने आपसी सहमति और संवाद से न केवल सुलझा लिया, बल्कि उसे धरातल पर क्रियान्वित भी किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि परिसंपत्तियों के जो पांच प्रतिशत मामले बच गए हैं, उन्हें भी आपसी सहमति और संवाद से सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों ने विवाद सुलझाकर अन्य राज्यों के सामने एक उदाहरण पेश किया है।
इससे पहले प्रमुख संत महात्माओं की मौजूदगी में दोनों मुख्यमंत्री ने एक-दूसरे को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समारोह में मौजूद सभी संत-महात्माओं को भी सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दोनों राज्यों में पर्यटन की संभावनाओं और उसके विकास पर प्रकाश डाला। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पांडव के स्वर्गारोहण यात्रा मार्ग को धार्मिक पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने और नाथ संप्रदाय के दृष्टिकोण से नाथ सर्किट के विकास की बात कही।