दन्यां
वरिष्ठ कलाकार हरीश जोशीको विधायक मोहन सिंह महरा ने किया सम्मानित।
दन्यां: रंगमंच और रामलीला में सुंदर अभिनय करने वाले वरिष्ठ कलाकार हरीश जोशी को जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह महरा ने सम्मानित किया है। राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली के प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत ने भी हरीश जोशी के अभिनय की सराहना करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह देते हुए सम्मानित किया है।
पिछले अठारह सालों से रामलीला मंचन से लेकर विभिन्न रंगमंचों में जीवंत अभिनय करने वाले फाराखोली गांव निवासी हरीश जोशी को जागेश्वर क्षेत्र के विधायक मोहन सिंह महरा ने शील्ड प्रदान करते हुए सम्मानित किया है। उन्होंने युवा हरीश जोशी की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है। रामलीला कमेटी मेलगांव के अध्यक्ष नंदाबल्लभ जोशी ने बताया कि हरीश जोशी द्वारा मंचित श्रवण कुमार नाटक काफी सराहनीय रहा। हरीश जोशी ने श्रवण कुमार का जीवंत अभिनय करते हुए सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त वे रामलीला मंचन के दौरान दशरथ, परशुराम, केवट आदि का सजीव अभिनय पिछले 18 सालों से करते आ रहे हैं। राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली के प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत ने उन्हें शील्ड प्रदान करते हुए उनके योगदान की सराहना की है। इससे पूर्व भी शिक्षक योगेन्द्र रावत कई प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित कर चुके हैं।हरीश जोशी को सम्मानित किए जाने पर बीडीसी सदस्य दिनेश जोशी, गणेश पाण्डेय, हंसादत्त जोशी, गोपाल जोशी, गोविंद जोशी, गजाधर जोशी, रमेश जोशी, धर्मानंद जोशी, सरयू घाटी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरीश जोशी सहित अनेक लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाए दी है।