उत्तराखण्ड
हरीश रावत ने रखा मौन उपवास,,,,
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश के लोक कलाकारों का भुगतान न होने पर मौन उपवास रखकर सरकार के प्रति सांकेतिक विरोध जताया।
कहा, कलाकारों का भुगतान करने के लिए मैंने तीन बार फोन किया। इसके बावजूद अभी तक संस्कृति विभाग ने भुगतान नहीं किया। शुक्रवार को डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर एक घंटे के मौन उपवास के बाद हरीश रावत ने कहा कि लोक कलाकार व सांस्कृतिक दलों ने सरकारी कार्यक्रम किए।
लेकिन सरकार की ओर से उन्हें प्रोत्साहित करना दूर भुगतान के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। कलाकारों की मांग पर मैंने तीन बार विभागीय अधिकारियों को फोन किया। एक पूर्व मुख्यमंत्री के फोन पर भी अभी तक भुगतान नहीं हो पाया।











