उत्तराखण्ड
सांप्रदायिक चुनौती का सामना करना होगा,,,,, हरीश रावत।
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा की ओर से बनाए जा रहे सांप्रदायिक माहौल का हमें उत्तराखंडी छौं के संदेश के साथ मुकाबला करना होगा। इसके लिए पार्टी के सभी नेताओं को एकजुट होकर भाजपा से मिल रही सांप्रदायिक चुनौती का डटकर सामना करना होगा।
बृहस्पतिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में वरिष्ठ नेताओं की वर्चुअल बैठक हुई। जिसमें प्रदेश सहप्रभारी परगट सिंह व सुरेंद्र शर्मा ने शीर्ष नेताओं के साथ भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई। सहप्रभारी परगट सिंह ने कहा, जिस प्रकार भाजपा देश और प्रदेश का माहौल बिगाड़ रही है, ऐसे में सभी पार्टी नेताओं को जनआंदोलन को सदन से सड़क तक ले जाना होगा। प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को एकजुट करते हुए जनजागरण अभियान चलाने की जरूरत है।










