उत्तराखण्ड
बेस चिकित्सालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर दिये मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी टिप्स।
दैनिक प्रतिपक्ष संवाद गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल श्रीनगर गढ़वाल – विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय के एमएसडब्ल्यू एवं काउंसलरों द्वारा विभिन्न वार्डो में जाकर भर्ती मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी टिप्स देते हुए उनकी समस्याओं का सामाधान किया। हेल्थ फॉर ऑल की थीम पर हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य मिले तथा सभी स्वस्थ्य रहे इसको लेकर भी आम जनता को जानकारी दी गई।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत के निर्देशन एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में एमएसडब्ल्यू एवं काउंसलर द्वारा भर्ती मरीजों को आयुष्मान योजना की सही जानकारी और योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड है जरूरी बनाने का सुझाव दिया। इस दौरान कई लोगों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने के संदर्भ में जानकारी भी ली। जिसमें बेस चिकित्सालय के आयुष्मान केन्द्र से आयुष्मान कार्ड भी बनाये गये। आयुष्मान मित्र विकास शाह और अंकित कुमार ने आयुष्मान योजना की जानकारी मरीजों को दी। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के पीआरओ एवं एमएसडब्ल्यू अरूण बडोनी, काउंसलर मनमोहन सिंह, एमएसडब्ल्यू विजेन्द्र मनीसा, विजय जमलोकी आदि ने मरीजों को स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए प्रतिदिन एक्सरसाइज और मॉर्निंग वॉक एवं उचित खान-पान की जानकारी दी। कहा कि आराम दायक जीवनशैली के कारण आज लोगों में शुगर, बल्डप्रेशर और मोटापा बढ़ रहा है, जो बीमारी खतरनाक साबित हो रही है। कहा कि गैर संक्रामक रोगों से बचने के लिए जीवनशैली में आम जनता को बदलाव की जरूरत है। कहा कि हर दिन व्यायाम की आदत, संतुलित आहार और सकारात्मक सोच के बल पर हम सभी स्वस्थ्य रह सकते है। कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर आज प्रदेश के हर नागरिक को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए हर चिकित्सालयों में नि:शुल्क चिकित्सकीय सुविधा, जांचे एवं दवाईयां प्रदान की जा रही है। साथ ही हर चिकित्सालय में डॉक्टरों की नियुक्ति करने के साथ ही सीएचओ और पैरामेडिकल कर्मियों की तैनाती की है। जो लोगों को संचारी एवं गैर संचारी रोगों के बचाव के तौर-तरीके के साथ ही जागरूक कर रहे है। वहीं हेल्थ एटीएम के माध्यम से आज स्थानीय लोगों के साथ ही चारधाम यात्रियों को लाभ मिलेगा। सरकार ने जनता के स्वास्थ्य के बचाव हेतु सुविधाएं देने के साथ लगातार मॉनिटरिंग कर एक अच्छी पहल शुरु की है।