Connect with us

उत्तराखंड से फिर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। देहरादून में भयानक कार हादसा कार की ट्रक से टक्कर में 6 लोगों की मौत।

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड से फिर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। देहरादून में भयानक कार हादसा कार की ट्रक से टक्कर में 6 लोगों की मौत।

उत्तराखंड: उत्तराखंड से फिर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। देहरादून में भयानक कार हादसा हो गया है, कार की ट्रक से टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है। हादसा शहर के ओएनजीसी चौक के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि इनोवा कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। इसमें कार के परखच्चे उड़ गए।
इस भयानक हादसे में 6 छात्रों की मौत और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कार में सवार तीनों लड़कियों की मौत हो गई है, सभी देहरादून-हिमालचल के रहने वाले है।
कार में 6 लोग बताए जा रहे है ।हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए है। बताया जा रहा है कि इनोवा कार में उत्तराखंड और हिमाचल के छात्र सवार थे। हादसा होने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।

बताया जा रहा है कि मृतकों में तीन लड़के और तीन लड़किया हैं। इसमें पांच देहरादून और एक चंबा (हिमाचल) से शामिल है। वहीं घायल छात्र देहरादून का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सभी एक साथ देर रात कार से घूमने के लिए निकले थे। मृतकों में सभी युवक-युवतियां 19 से 24 वर्ष के बीच की आयु के हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार किशननगर चौक की ओर से आ रही थी। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि टकराने के बाद कार का बोनट कंटेनर के पीछे चिपक गया। कंटेनर से टकराने के बाद कार गलत दिशा में लगभग 100 मीटर पर जाकर एक पेड़ से जाकर टकरा गई। इससे कार की छत एक तरफ जा गिरी और कार के परखच्चे उड़ गए।

यहां तक कार में फंसे युवाओं की हालत भी देखने लायक नहीं थी। सड़क से गुजरने वाले लोग भी हादसे और युवाओं की हालत को देख कर सकते में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि गाड़ी में फंसे युवाओं की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। एक युवक गंभीर रूप से घायल था, जिसे पुलिस ने तत्काल अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान गुनीत (19) पुत्री तेज प्रकाश सिंह निवासी साईंलोक जीएमएस रोड, अतुल अग्रवाल (24) पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड, कामाक्षी (20) पुत्री तुषार सिंघल निवासी कांवली रोड, कुणाल कुकरेजा (23) पुत्र जसवीर कुकरेजा निवासी राजेंद्र नगर मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, नव्या गोयल (23) पुत्री पल्लव गोयल निवासी तिलक रोड, ऋषभ जैन (24) पुत्र तरूण जैन निवासी राजपुर रोड के रूप में हुई है। वहीं सातवां युवक सिद्धेश अग्रवाल (25) पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम राजपुर रोड गंभीर रूप से घायल है।

Ad Ad

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]