उत्तराखण्ड
कैंची धाम रूट पर भारी जाम,,,,,
भवाली, भवाली-अल्मोड़ा हाईवे स्थित कैंची धाम में रविवार को सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। नगर के सेनिटोरियम से शटल सेवा के जरिए श्रद्धालुओं को धाम भेजा गया। लेकिन शटल सेवा संचालित किए जाने के बावजूद अल्मोड़ा, नैनीताल, रामगढ़, भीमताल रोड पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। कैंची धाम में रविवार सुबह से श्रद्धालु उमड़ने लगे। मंदिर से सड़क तक लाइन लगी रही। पुलिसकर्मी जाम खुलवाते रहे। ट्रैफिक इंस्पेक्टर वेद प्रकाश भट्ट ने बताया कि श्रद्धालुओं को शटल सेवा से कैंची भेजा गया। सेनिटोरियम-नैनीबैंड बाईपास खुलते ही जाम की समस्या का समाधान कम हो जाएगा। स्थानीय व्यापारी सतीश पंत ने कहा कि जाम लगने से स्थानीय व्यापारी परेशान रहे। जाम के कारण व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। कैंची व्यापार मंडल उपाध्यक्ष भुवन तिवारी ने कहा कि व्यापारियों को मुसीबत उठानी पड़ रही है। आगामी सीजन और 15 जून को कैंची धाम में स्थापना दिवस मेला होना है। पुलिस को कैंची के आसपास पार्किंग चिह्नित कर वाहनों को खड़ा करने की जरूरत है। ताकि व्यापार प्रभावित न हो।











