उत्तराखण्ड
सीमांत क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी,
धारचूला, मुनस्यारी। चीन सीमा से सटी दारमा घाटी के 14 और व्यास घाटी के सात गांवों में बृहस्पतिवार से लगातार बारिश हो रही है।
10 हजार फुट से अधिक ऊंचाई वाले गांवों में दो फुट और पंचाचूली, आदि कैलाश, ओम पर्वत की चोटियों पर करीब तीन फुट तक बर्फबारी हो चुकी है। क्षेत्र में हो रही लगातार बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान माइनस 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
बर्फबारी से क्वीटी-मुनस्यारी, कुटी-ज्योलिंगकांग, घट्टाबगड़-लिपुलेख और न्यू सोबला-दर तिदांग मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। गांवों में कड़ाके की ठंड के चलते स्थानीय ग्रामीण घरों में बैठने को मजबूर हैं। सड़क पर काफी बर्फ होने से दोनों घाटियों में सड़क निर्माण कार्य बाधित हुआ है। वाहनों की आवाजाही भी बंद है।









