उत्तराखण्ड
बांग्लादेश में, हिन्दू नेता की हत्या,,,,,
नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय की निर्मम तरीके से की गई हत्या पर भारत ने यूनुस सरकार की तीखी आलोचना की है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को उसकी जिम्मेदारियां याद दिलाते हुए भारत ने कहा, वह बिना कोई बहाना बनाए हिंदुओं समेत सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भाबेश चंद्र रॉय (58) की क्रूर हत्या बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साजिशन किए जा रहे उत्पीड़न के तरीके को दर्शाती है। उन्होंने कहा, भाबेश की हत्या पहली घटना नहीं है। यह भी पिछली घटनाओं की तरह है, जिनके अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। हम इसकी निंदा करते हैं और फिर अंतरिम सरकार को याद दिलाते हैं कि वह बिना कोई बहाना बनाए या भेदभाव किए, हिंदुओं सहित अन्य अल्पसंख्यक लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।











