खेल
धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में रचा इतिहास। भारत ने जीता दिल।
धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश -आईसीसी विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर लगातार 5 मैच अपने नाम किया। 20 साल बाद न्यूजीलैंड को मात दी है। भारत 2003 के बाद पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से जीता है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 273 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 130 रन बनाए। रचिन रविंद्र 75 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इन दोनों के अलावा विल यंग (17 रन) और ग्लेन फिलिप्स (23 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। उन्होंने 10 ओवर में 54 रन दिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने महंगे रहे। उन्होंने 10 ओवर में 73 रन दिए, लेकिन 2 विकेट लेने में सफल रहे। भारत के लिए विराट कोहली ने 95 रन बनाए। वहीं रविंद्र जडेजा ने नाबाद 39 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 46 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्युसन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट लिए रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। हार्दिक पांडिया और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी की एंट्री हुई। सूर्यकुमार ने इस मैच के साथ वनडे वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू किया। मोहम्मद शमी का भी इस विश्व कप में यह पहला मैच है। भारत के लिए शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 54 रन देकर करियर में तीसरी बार 5 विकेट चटकाए।
टीम इंडिया ने धाकड़ बैटिंग की। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और गिल के बीच 71 की भागीदारी हुई। रोहित शर्मा 40 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद गिल भी आउट हो गए। वह 26 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने।
कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच एक अर्धशतकीय भागीदारी हुई। अय्यर 33 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद कोहली और राहुल के बीच भी अर्धशतकीय साझेदारी हुई। राहुल 27 पर चलते बने। यहाँ से सूर्यकुमार यादव के कन्धों पर जिम्मा था लेकिन वह रन आउट हो गए।
भारत ने अपना पांचवां विकेट 191 रन पर गंवा दिया था लेकिन कोहली बने रहे और सामने जडेजा ने उनका बखूबी साथ दिया। दोनों मिलकर स्कोर 269 तक ले गए। दुर्भाग्य से कोहली शतक बनाकर सचिन का रिकॉर्ड बराबर नहीं कर पाए और 95 पर आउट हो गए। जडेजा 39 रन बनाकर नाबाद रहे, भारत ने 12 गेंद शेष रहते 6 विकेट पर 274 रन बनाकर मैच जीत लिया।