उत्तराखण्ड
HIV सिर्फ़ फिजिकल संबंधों से ही नहीं फैलता,,,,,,,,
HIV एक ऐसा वायरस है जो बिना शोर किए शरीर को अंदर ही अंदर खोखला करता रहता है. लोग अक्सर मानते हैं कि, यह सिर्फ यौन संबंधों से फैलता है, लेकिन सच्चाई इससे कहीं ज्यादा गंभीर और जागरूकता की मांग करती है. हमारे समाज में आज भी HIV/AIDS को लेकर कई भ्रांतियां हैं. लोग इसे केवल फिजिकल संबंधों से जुड़ी बीमारी मानते हैं, जबकि सच यह है कि कुछ अनजाने व्यवहार भी इस वायरस के फैलाव का कारण बन सकते हैं ।
डॉ. शुचिन बजाज बताते हैं कि,HIV केवल असुरक्षित यौन संबंधों से ही नहीं फैलता, बल्कि संक्रमित ब्लड, संक्रमित इंजेक्शन यहां तक कि निजी चीजों के साझा उपयोग से भी यह संक्रमण हो सकता है. इसलिए यह जरूरी है कि हम इसके हर पहलू को समझें और इससे बचाव के लिए पूरी जागरूकता रखें ।











