उत्तराखण्ड
पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से सीधे पार्वती कुंड पहुंचे जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की,डमरू बजा भगवान शिव की आराधन की और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश का दर्शन किया।
प्रधानमंत्री इसके बाद पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव पहुंचें। जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और स्थानीय कला और उत्पादों पर आधारित एक प्रदर्शनी भी देखी।
उन्होंने यहां लोगों से स्थानीय उत्पादों के बारे में जानकारी ली,इस दौरान ढोल-नगाड़ों से पीएम मोदी का स्वागत किया है। जिसके बाद प्रधानमंत्री भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों से मिलकर उनसे बातचीत की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने परिवारजनों व देशवासियों के सुखमय जीवन की कामना की।