हल्द्वानी
पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच मैं उत्तरायणी कौतिक का विधिवत उद्घाटन।
हल्द्वानी, पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर मैं उत्तरायणी कौतिक का आज विधिवत उद्घाटन मंच के संरक्षक बलवंत सिंह चुपाल ने दीप प्रज्वलित किया, इस अवसर पर उन्होंने कहा पर्वतीय समाज को जागरूक होना होगा,अपनी संस्कृति को बढ़ावा देना होगा,अपनी बोली भाषा पहनावा को महत्व देना होगा,उन्होंने मंच की स्थापना 1982 से आज तक की क्रिया कलापों की चर्चा की, इस अवसर पर पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के संरक्षक हुकम सिंह कुंवर ने संस्थापक अध्यक्ष बलवंत सिंह चुपाल का स्वागत करते हुए उनके मंच के लिए दिए योगदान को याद किया,उन्होंने कहा कि हमने हमेशा मंच को मजबूत करने मैं योग दान दिया,1982 मैं जब वह छात्र संघ के उपाध्यक्ष थे वह मंच की भूमि के लिए जेल गए थे,उन्होंने कहा कि मंच पारदर्शिता और ईमानदारी से काम करेगा,
मंच अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल ने सभी का स्वागत किया,
इस अवसर पर महामंत्री उमेश जोशी,देवेंद्र तोलिया, त्रिलोक बनौली,गोपाल सिंह बिष्ट,शोभा बिष्ट,लक्ष्मण सिंह मेहरा,कैलाश जोशी,पुष्पा संबल,कमल जोशी,संदीप भेंसोड़ा, धर्मेन्द्र कुमार,ललित सिंह,लक्ष्मण सिंह लमगड़िया,हेमंत बगड़वाल, बृज मोहन सिंह बिष्ट ,मंजू दानू,विमला सांगुड़ी,बीना कुंवर,आदि लोग सामिल थे,
आज के कार्यक्रम दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता,लोक गीत, लोक नृत्य, बाली बाल प्रतियोगिता आयोजित हुई,