हरिद्वार
कुट्टू का आटा बेच रहे हैं तो हो जाइए सावधान लापरवाही बरतने पर होगी कानूनी कार्रवाई
हरिद्वार। खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा नवरात्रों से पूर्व ही कुट्टू के आटे को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है जिसके अंतर्गत नवरात्रों पर कुट्टू का आटा बेचने और निर्माण करने के लिए सावधानी बरतने के निर्देश। बताया गया कि लापरवाही की गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए जिसमें कुट्टू आटा निर्माण करने वालों और बेचने वालों को जागरूक किया गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने कहा कि नवरात्रों में कुट्टू का आटा व्रतियों को अच्छे गुणवत्ता का दिया जाए। इसमें लापरवाही किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी। इस दौरान दुकानदारों को लिखित में नोटिस भी दिए गए। उपभोक्ताओं से भी टोल फ्री नंबर – 1800180424246-पर कुट्टू के आटे में शिकायत मिलने पर शिकायत दर्ज करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।