उत्तराखण्ड
हमारा माथा ख़राब हो गया तो, फ़िर ब्रह्मोस चलेगा,,,, मिथुन चक्रबर्ती
बीजेपी सांसद मिथुन चक्रबर्ती ने सिंधु का पानी बहाल करने को लेकर पाकिस्तान की धमकियों पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान की जनता के लिए हमें कुछ नहीं कहना है. पाकिस्तान की जनता अच्छे लोग हैं. लेकिन उनके नेता अगर ऐसे ही बोलते रहेंगे तो हमारा माथा खराब हो जाएगा. फिर ब्रह्मोस चलेगा ।
मिथुन चक्रबर्ती ने कहा कि अगर ऐसी बातें करते रहेंगे और हमारी खोपड़ी सनक गई फिर एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा. चक्रबर्ती ने सिंधु का पानी बहाल करने को लेकर पाकिस्तान की धमकियों पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान की जनता के लिए हमें कुछ नहीं कहना है. पाकिस्तान की जनता अच्छे लोग हैं. लेकिन उनके नेता अगर ऐसे ही बोलते रहेंगे तो हमारा माथा खराब हो जाएगा. फिर ब्रह्मोस चलेगा. अगर कुछ नहीं हुआ तो हम एक डैम बनाएंगे और उसमें 140 करोड़ लोग पेशाब करेंगे. गोली नहीं चलेगी, पेशाब से ही पाकिस्तान में सुनामी आ जाएगी.
बता दें कि बीजेपी नेता का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब बिलावल भुट्टो ने भारत को चेतावनी दी थी कि अघर सिंदु नदी समझौते को बहाल नहीं किया गया तो अंजाम बुरा होगा ।











