उत्तर प्रदेश
अगर आप भी करते हैं मोबाइल का ज्यादा प्रयोग तो हो जाइए सावधान : मोबाइल में धमाके के बाद लगी आग. घर में छा गया मातम।
मेरठ – मोदीपुरम में जनता कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से मोबाइल में धमाके के बाद एक घर में लगी आग में चार बच्चों की मौत हो गई जबकि मां की हालत गंभीर है पिता का भी उपचार चल रहा है मूल रूप से मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा निवासी जॉनी 41 का परिवार जनता कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था शनिवार शाम जॉनी रसोई में बबीता के साथ काम कर रहा था वहां कमरे में बैठे बच्चे एक्सटेंशन बोर्ड में लगे चार्जर से मोबाइल चार्ज कर रहे थे तभी शॉर्ट सर्किट हुआ और मोबाइल फट गया धमाके से बिस्तर में आग लग गई आग से में सारिका (12) , निहारिका (9), गोलू (9) , कल्लू (5) , पूरी तरह से जल गए बच्चों की चीख पुकार सुनकर कमरे में पहुंचे जॉनी और बबीता ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी आज की चपेट में आ गए अस्पताल में उपचार के दौरान निहारिका और गोलू ने शनिवार को दम तोड़ दिया वहीं रविवार को कल्लू और सारिका ने भी अपनी अंतिम सांस ली .
मां बबीता वेंटीलेटर में है जबकि जॉनी की हालत खतरे से बाहर है अब सिटी मजिस्ट्रेट ने हादसे की रिपोर्ट मांगी है ।।