Connect with us

इगास – उत्तराखण्ड की लुप्त होती दीपावली।

उत्तराखण्ड

इगास – उत्तराखण्ड की लुप्त होती दीपावली।

           
शायद ही किसी गैर उत्तराखण्डी ने इगास के बारे में सुना होगा. दरअसल आजकल के पहाडी बच्चों को भी इगास का पता नहीं है कि इगास नाम का कोई त्यौहार भी है।
दरअसल पहाडियों की असली दीपावली इगास ही है, जो दीपोत्सव के ठीक ग्यारह दिन बाद मनाई जाती है. दीपोत्सव को इतनी देर में मनाने के दो कारण हैं. पहला और मुख्य कारण ये कि - भगवान श्रीराम के अयोध्या वापस आने की खबर सूदूर पहाडी निवासियों को ग्यारह दिन बाद मिली, और उन्होंने उस दिन को ही दीपोत्सव के रूप में हर्षोल्लास से मनाने का निश्चय किया. बाद में छोटी दीपावली से लेकर गोवर्धन पूजा तक सबको मनाया, लेकिन ग्यारह दिन बाद की उस दीवाली को नहीं छोड़ा।
 पहाडों में दीपावली को लोग दीए जलाते हैं, गौ पूजन करते हैं, अपने ईष्ट और कुलदेवी कुलदेवता की पूजा करते हैं, नयी उडद की दाल के पकौड़े और गहत की दाल के स्वांले (दाल से भरी पूडी़) बनाते हैं. दीपावली और इगास की शाम को सूर्यास्त होते ही हर घर के द्वार पर ढोल दमाऊ के साथ बडई (एक तरह की ढोल विधा) बजाते हैं फिर लोग पूजा शुरू करते हैं, पूजा समाप्ति के बाद सब लोग ढोल दमाऊ के साथ कुलदेवी या देवता के मंदिर जाते हैं और वहां पर मंडाण (पहाडी नृत्य) नाचते हैं, चीड़ की राल और बेल से बने भैला (एक तरह की मशाल) खेलते हैं, रात के बारह बजते ही सब घरों से इकट्ठा किया सतनाजा (सात अनाज) गांव की चारों दिशा की सीमाओं पर रखते हैं. इस सीमा को दिशाबंधनी कहा जाता है इससे बाहर लोग अपना घर नहीं बनाते. ये सतनाजा मां काली को भेंट होता है।
इगास मनाने का दूसरा कारण है गढवाल नरेश महिपति शाह के सेनापति वीर माधोसिंह गढवाल तिब्बत युद्ध में गढवाल की सेना का नेतृत्व कर रहे थे, गढवाल सेना युद्ध जीत चुकी थी लेकिन  माधोसिंह सेना की एक छोटी टुकडी के साथ मुख्य सेना से अलग होकर भटक गए. सबने उन्हें वीरगति को प्राप्त मान लिया. लेकिन वो जब सकुशल वापस आए तो सबने उनका स्वागत बडे जोर शोर से किया. ये दिन दीपोत्सव के ग्यारह दिन बाद का दिन था, इसलिए इस दिन को भी दीपोत्सव जैसा मनाया गया. उस युद्ध में माधोसिंह गढवाल - तिब्बत की सीमा तय कर चुके थे जो वर्तमान में भारत- तिब्बत सीमा है। 
भारत के बहुत से उत्सव लुप्त हो चुके हैं. बहुत से उत्सव तेजी से पूरे भारत में फैल रहे हैं जैसे महाराष्ट्र का गणेशोत्सव, बंगाल की दुर्गा पूजा, पूर्वांचल की छठ पूजा, पंजाब का करवाचौथ, गुजरात का नवरात्रि में मनाया जाना वाल गरबा डांडिया आदि.
लेकिन पहाडी त्यौहार इगास लुप्त होने वाले त्यौहारों की श्रेणी में है. इसका मुख्य कारण है बढता बाजारवाद तथा क्षेत्रीय लोगों की उदासीनता और पलायन।

           
Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page