उत्तराखण्ड
आज ग्राम पंचायत कवाधार की विशेष बैठक में डेढ़ घंटे के इंतजारी में मात्र एक रोजगार सहायक देखकर जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया भड़क गए
मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी पिथौरागढ़ के विशेष आदेशों का भी यहां के विकास खंड कार्यालय के अफ़सरो पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। आज ग्राम पंचायत कवाधार की विशेष बैठक में डेढ़ घंटे के इंतजारी में मात्र एक रोजगार सहायक देखकर जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया भड़क गए। जब सीडीओ अनुराधा पाल तक बात पहुंची तो आधे घंटे में दो वाहनों में सवार होकर बैठक के नियुक्त कर्मचारी से भी अधिक कर्मचारी बैठक स्थल पर पहुंच गए। मर्तोलिया ने कहा विकास खंड कार्यालय के बेलगाम कर्मचारियों को जिला स्तर से हस्तक्षेप कर सुधारें नहीं तो वे जिला अधिकारी कक्ष के भीतर बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
हुआ यूं कि इस बीच जिला पंचायत के सरमोली वार्ड के 25 ग्राम पंचायतों में रोजगार परक योजना को धरातल पर लाने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इस बीच विशेष बैठक आयोजित की जा रही है।
बैठक स्थल पर ग्राम प्रधान नथीराम, जड़ी-बूटी शोध संस्थान की विशेषज्ञ गुरुरानी, विकास खंड कार्यालय से पहुंचे एकमात्र रोजगार सहायक दिनेश जंगपांगी ही मिले। बैठक स्थल पर जनता पहुंच चुकी थी। पहुंचे डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद भी जब कोई कर्मचारी बैठक स्थल पर नहीं पहुंचा तो जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल को फोन पर बेलगाम की जानकारी।
उन्होंने कहा कि आज की नियत बैठकों को वे किसी भी तरह से निपटा कर आगे की बैठकों को विकास खंड कार्यालय से सहयोग नहीं मिलने के कारण स्थगित कर रहे है। उन्होंने कहा कि बेलगाम कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर कल पिथौरागढ़ आकर जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष के भीतर धरना प्रदर्शन करेंगे।
उसके बाद ग्राम पंचायत कवाधार की रोजगार परक बैठक शुरू हुई। जिला पंचायत सदस्य ने विकास खंड कार्य खंड कार्यालय से पहुंचे एकमात्र रोजगार सहायक को भी बैठक स्थल से बाहर कर दिया कहा कि अब विकास संघ के कर्मचारियों की बिना आज की बैठक करेंगे। जड़ी बूटी शोध संस्थान गोपेश्वर के विशेषज्ञ गुरुरानी ने तुलसी की खेती करने की विधि की जानकारी दी।
बैठक शुरू होने के चंद समय बाद ही दो वाहनों में विकासखंड के कर्मचारी बैठक स्थल पर पहुंच गए। इनको देखकर फिर जिला पंचायत सदस्य फिर भड़क उठे और उन्होंने सभी से बैठक स्थल से बाहर चले जाने को कहा।
लेकिन कर्मचारी बैठक में दुबक कर बैठे रहे। फिर बैठक समान्य रुप से शुरू हो गयी। इस बैठक के बाद ग्राम पंचायत पापड़ी के पैंकुती तोक तथा ग्राम पंचायत सेरा सुराईधार में भी बैठक आयोजित कर रोजगार परक खेती के लिए योजना बनाई गई। आरसीटी पिथौरागढ़ के चन्द्रशेखर भट्ट, संकल्प की रागिनी ने रोजगार परक योजना की जानकारी को साझा किया। मनरेगा के डीपीएम प्रकाश जोशी ने महिला स्वयं सहायता समूहों को धन के आहरण वितरण तथा रोजगार परक योजना से लाभान्वित होने की विधियां बताई। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी गीता पिमोली, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार, एनआरएलएम की राधा, शकुंतला रावत, युवा कल्याण अधिकारी अंकित, रोजगार सहायक दिनेश जंगपांगी, केदार, अवर अभियंता पूजा पंवार, तितियाल मौजूद रहे।