उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ जनपद के अस्कोट में सेना के तीन वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटे, हादसे में सेना के तीन जवान घायल।
पिथौरागढ़ जनपद के अस्कोट थाना क्षेत्र अंतर्गत सेना के तीन वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गए जिससे चपेट में एक कार और बोलेरो वाहन भी आ गई, हादसे में सेना के तीन जवान घायल बताए जा रहे हैं. जिनको अस्पताल भेजा गया है. कोतवाली प्रभारी अस्कोट उमराव सिंह ने बताया कि घटना धारचूला के जौलजीबी के बैडा पास का है.
भारतीय सेना आठ गाड़ियों का कानबाई चंपावत से धारचूला को जा रहा जा रहा था.इस दौरान राशन लेकर आगे चल रहा सेना का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया जहां कार और बोलेरो चालक अपनी गाड़ी को खड़ी कर ट्रक में पलटे सेना के जवान को निकालने लगे इस दौरान पीछे से आ रही दूसरी सेना की ट्रक अनियंत्रित होकर कार और बोलेरो को टक्कर मार दी जिससे दूसरा ट्रक भी पलट गया.
इस दौरान सेना के कानबाई में चल रहे एक और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. पूरी घटना में सेना के तीन ट्रक बीच सड़क में पलट गए है.जबकि एक कार और बोलेरो वाहन भी चपेट में आये हैं. बताया जा रहा है कि हादसे में तीन सेना के जवान घायल हुए हैं जिनको पिथौरागढ़ को रेफर किया गया है. पुलिस के मुताबिक घटना से सड़क काफी देर तक बंद रहा जिसके बाद मौके पर पहुंची सेना की क्रेन ने सभी पलटे गाड़ियों को उठाने की कार्रवाई कर रही है.
बताया जा रहा की कानबाई में चल रहे आठ गाड़ियों में तीन गाड़ी सड़क पर पलट गई.