उत्तराखण्ड
द्वाराहाट में कांग्रेस ने फूंका राज्य सरकार का पुतला।
द्वाराहाट नगर में निकाला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला के नेतृत्व में जुलूस महंगाई बेरोजगारी और UKSSSC में हुई भर्ती घोटाले को लेकर।आज द्वाराहाट के घटगाड़ तिराहे से दीपक किरौला की अगुआई में कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लेकर मुख्य बाजार की ओर नारेबाजी करते हुवे जुलूस की शक्ल में निकले भाजपा सरकार मुर्दाबाद धामी सरकार मुर्दाबाद के नारों के साथ रोजी रोटी दे न सकी जो वो सरकार निकम्मी है और जो सरकार निकम्मी है वो सरकार बदलनी है।के नारी के साथ मुख्य बाजार मुख्य चौक पर पहुंचे यहां पर सभा की शक्ल में एकत्रित होकर संबोधित किया सभा को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला ने। सरकार पर सीधा सवाल करते हुवे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अग्निवीर योजना को समाप्त कर पूर्व की भांति सेना की भर्ती कराई जाय अग्निबीर सैद्धांतिक या मौलिक किसी भी रूप में राज्य के युवाओं के हित में नहीं है।साथ ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुवे भारती घोटालों की जांच सीबीआई से कराई जाय क्योंकि इसमें कई सफेदपोश भी सामिल हैं उनका चेहरा भी जनता के सामने उजागर होना चाहिए।
इसके साथ साथ महंगाई आसमान छू रही है पेट्रोल डीजल रसोई गैस के साथ साथ घरेलू खान पान दैनिक उपयोगी वस्तुओं पर आए दिन मूल्य बढ़ाया जाना जन के साथ खिलवाड़ है।और वृद्धा अवस्था पेंशन को पुनः पुराने तर्ज पर लागू की जाय। सभा करने के बाद सभी कांग्रेसी तहसील परिसर में पहुंचे यहां पर उपजिलाधिकारी द्वाराहाट जयवर्धन शर्मा को ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम सोंपा और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।