हरिद्वार
ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी में सरकार द्वारा कृषकों हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी हेतु लगाया गया शिविर
हरिद्वार: विकासखंड बहादराबाद में कृषि एवम् रेखीय विभागों की योजनाओ के प्रचार प्रसार हेतु न्याय पंचायत जमालपुर कला के ग्राम नूरपुर पंजामहेड़ी में ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान की अध्यक्षता में रबी महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में कृषि विभाग के साथ साथ पशुपालन , उद्यान, रेशम , मत्स्य, इफको,सहकारिता, सहित क्षेमा बीमा कंपनी द्वारा स्टाल लगाकर साहित्य वितरण करते हुए कृषकों के मध्य योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया| कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी के वैज्ञानिक डॉ नीलकांत द्वारा कृषकों को पशुधन से संबंधित बीमारियों की रोकथाम एवम् उत्तम पशुपालन की जानकारी उपलब्ध कराए गई |
इफको के उप महाप्रबंधक डॉ राम भजन द्वारा रबी की फसलों के पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताते हुए नैनो यूरिया एवं नैनो डी ए पी के उपयोग एवम् लाभ के बारे में बताया गया।
सहायक निदेशक मत्स्य जयप्रकाश द्वारा मत्स्य संपदा योजना से संबंधित जानकारी देते हुए मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी कृषकों को उपलब्ध कराई गई । रेशम विभाग से अर्जुन सिंह द्वारा कृषकों को रेशम पालन से संबंधित जानकारी देते हुए कृषकों से रेशम पालन हेतु प्रेरित किया गया।
कृषकों को पी एम किसान से संबंधित जानकारी देते हुए सोमांस गुप्ता कृषि एवम् भूमि संरक्षण अधिकारी हरिद्वार द्वारा कृषकों को फसल बीमा के साथ साथ विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई । कार्यक्रम में उद्यान, सहकारिता, पशुपालन, गन्ना विभाग से संबंधित अधिकारियों द्वारा कृषकों को केंद्र पोषित तथा राज्य पोषित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में उद्यान पंडित अतुल चौहान, आत्मा सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुशील चौधरी , मोहित कुमार, मोनू कुमार कृषि अधिकारी, राजपाल सहित आस पास के कृषक एवम् विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।