उत्तराखण्ड
हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज मेंं फिर विवाद रैंगिग के बाद जूनियर को थप्पड़ जड़ने का मामला।
हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज विवादों का गढ़ बनता जा रहा है। ताज़ा मामला रैगिंग को लेकर सामने आया था। कॉलेज प्रबंधन की लाख कोशिशों के बावजूद भी रैंगिग के मामले में सब खुल कर सामने आ गया। हालंकि अभी रैंगिग का वो मामला पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ कि एक और मामला मेडिकल कॉलेज पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। जहां एक इंर्टन डाक्टर ने जूनियर डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने डाक्टर को नमस्ते नहीं कहा।
मार्च महिने में इसी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्रों को गंजा कर परिसर में घुमाया गया था। उसके बाद भी कॉलेज प्रशासन रैगिंग के मामले को छुपाने में लगा रहा और अब इंर्टन का जूनियर को यूं मारना। सवाल अब ये है कि मेडिकल कॉलेज में आखिर ये अराजकता की घटनाऐं क्यों बढ़ रही हैं। प्रशासन का रवैया आखिर इतना ढीला क्यूं हैं जबकि रैगिंग पूरी तरह से बैन है। फिलहाल मामले को मारपीट से जोड़कर देखा जा रहा है। इंर्टन डाक्टर को भी इंटरर्नशिप से निष्कासित कर दिया गया है।











