उत्तराखण्ड
नैनीताल में दुष्कर्म के आरोपी को किया कोर्ट में पेश,,, पुलिस के छूटे पसीने
हल्द्वानी। नैनीताल में 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के आरोपी उस्मान का बृहस्पतिवार को हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मेडिकल कराया गया।
मेडिकल के उपरांत आरोपी को जजी कोर्ट ले जाया गया, जहां वकीलों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोक हुई। जहां एक और पुलिस आरोपी की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध थी, वहीं अधिवक्ताओं में बालिका के साथ घिनौना कृत्य करने वाले आरोपी के प्रति गुस्सा था। अधिवक्ता आरोपी को पीटने पर उतारू थे, जिन्हें रोकने में पुलिस को भारी मशक्कत उठानी पड़ी। आरोपी की कोर्ट में पेशी के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक कस्टडी में भेज दिया गया है।











