उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में सीएम समेत 12 सदस्यीय कैबिनेट में इस बार कम से कम 5 चेहरे बदले जाने की पूरी उम्मीद।
देहरादून. उत्तराखंड सरकार को लेकर बड़ा सस्पेंस खत्म हो चुका है और सदन के नेता के रूप में पुष्कर धामी के नाम के ऐलान के साथ ही विधायकों की शपथ के बाद धामी सरकार की दूसरी पारी शुरू होने जा रही है. अब हलचलें और अटकलें धामी कैबिनेट को लेकर हैं. सूत्रों की मानें तो धामी कैबिनेट 2.0 में अधिकांश नये चेहरे देखने को मिल सकते हैं. उत्तराखंड में सीएम समेत 12 सदस्यीय कैबिनेट में इस बार कम से कम 5 चेहरे बदले जाने की पूरी उम्मीद है. इसकी एक बड़ी वजह नेताओं का दलबदल है तो दूसरी बड़ा कारण पुराने मंत्रियों की नयी भूमिकाएं भी.
किसका दावा कितना मज़बूत? जो नये चेहरे धामी कैबिनेट में शामिल किए जा सकते हैं, उनमें सबसे ऊपर ऋतु खंडूरी का नाम है. कोटद्वार से चुनाव जीतकर आईं विधायक ऋतु इस बार मंत्री पद की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की बेटी और कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी को हराकर विधानसभा पहुंची ऋतु बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.
ऋषिकेश से विधायक प्रेमचंद अग्रवाल भी कैबिनेट मंत्री की दौड़ में हैं. चौथी बार चुनाव जीतकर आए अग्रवाल पिछली सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं. बागेश्वर रिज़र्व सीट से लगातार चौथी बार विधायक बने चंदन राम दास भी मंत्री बनाए जा सकते हैं. पिछली सरकार में भी दास मंत्री पद के दावेदार थे लेकिन, कैबिनेट में एससी कोटे से रेखा आर्य और यशपाल आर्य की एंट्री के चलते उनका पत्ता कट गया था.
रायपुर सीट से लगातार दूसरी बार सबसे अधिक मतों के साथ जीतकर आए उमेश शर्मा काऊ को भी कुर्सी मिल सकती है. कांग्रेस इलेक्शन कैंपेन कमेटी के चेयरमैन एवं पूर्व सीएम हरीश रावत को 18,000 से अधिक वोटों से हराने वाले लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट को भी नयी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. बिष्ट कुमाऊं यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं.