उत्तराखण्ड
राजधानी देहरादून में पिछले कई दिनों से आसमान से आग बरस रही है।
राजधानी देहरादून में पिछले कई दिनों से आसमान से आग बरस रही है। बुधवार को एक बार फिर पारा 38 डिग्री पार पहुंचने से गर्मी ने जीना मुहाल कर दिया। मौसम विज्ञानियों के मुुताबिक बुधवार को पूरे प्रदेश में सबसे अधिक गर्म रही। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 38.78 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो इस साल का अब तक का दूसरा अधिकतम तापमान है।
सूरज के तेवर और गर्म हवाओं ने लोगों को गर्मी से बेहाल कर दिया। बुधवार को राजधानी की सड़कों पर दिनभर आवाजाही भी सामान्य दिनों के मुकाबले कम रही। दूसरी ओर, मौसम विज्ञानियों ने अगले कुछ दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही गर्मी बढ़ने की संभावना जताई है। ऐेसे में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंचने के आसार हैं।
जानकारी के अनुसार दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक और वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर केसी पंत के मुताबिक, अस्पताल की ओपीडी में 50 फीसदी से अधिक मरीज ऐसे आ रहे हैं, जो डायरिया, पीलिया, टायफाइड, पीड़ित हैं। कई मरीजों की हालत गंभीर भी हो जाती, जिन्हें ओपीडी में जांच के बाद अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि खानपान में एहतियात न बरतने और गर्मी के चलते लोगों की सेहत खराब हो रही है। ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है।