उत्तराखण्ड
धरमघर क्षेत्र में भालू ने फिर एक और बुजुर्ग को किया घायल बुजुर्ग ने हिम्मत जुटाते हुए बचाई जान। क्षेत्र में लगातार भालू के हमले की एक माह में दूसरी घटना।
धरमघर,( परसीलाल वर्मा)
धरमघर क्षेत्र के बासती गांव में फिर भालू का आतंकहुआ है। बासती गाँव के बुजुर्ग हर सिंह को घर के पास हीभालू ने घात लगाकर हमला कर दिया।धरमघर रेंज के बासती गांव में बुजुर्ग हर सिंह घर के पास काम कर रहे थे तभी भालू ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।बासती के पूर्व प्रधान देवेंद्र महरा और धरमघर के पीएल वर्मा ने बताया कि घटना साढ़े नौ बजे के करीब की है भालू के हमले में बुजुर्ग ने बहादुरी दिखाई तभी भालू के हमले के बाद चीख पुकार मचने के बाद भालू बुजुर्ग को घायल कर जंगल की ओर भाग गया।
वही ग्रामीणों ने तत्काल बुजुर्ग को इलाज के लिए सड़क तक पहुँचाया। वही प्रभागीय वनाधिकारी के आदेश के बाद रेंजर भी घटना स्थल रवाना हो गए हैं।घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है।वही घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है।मामले में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बाग़री ने बताया कि सूचना मिलते ही रेंजर को मौके पर भेजा गया है, घायल के इलाज के लिए एम्बुलैंस भेजी गई है।घायल के उचित इलाज के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। वही गत माह भी एक बुजुर्ग को भालू ने हमला कर घायल कर दिया था, जिनका ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है।