उत्तराखण्ड
खेत में दरांती लेकर पंहुची महिला मंत्री,तस्वीरें हुई वायरल।
देहरादून- मंत्री रेखा आर्या हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं। कभी शपथ ग्रहण में अपने पहनावे को लेकर कभी पहाड़ को छोड़ दिल्ली में ईलाज कराने को लेकर और कभी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर। एक बार फिर से रेखा आर्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इस बार वो दरांती लेकर खेत में उतरीं और बस फिर क्या था लोगों ने उन्हे कैमरे में कैद कर लिया और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई। दरअसल केदारावाला गांव जाते वक्त कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने खेत में गेहूं की फसल काट रही महिलाओं को देखा और उसके बाद वो उन्ही के पास पंहुच गई।उन्होंने दरांती लेकर महिलाओं के साथ गेहूं काटना शुरू कर दिया। रेखा आर्या ने उनसे बातचीत भी की और उन्हे सम्मानित भी किया है।
बता दें कि प्रदेश की खाद्य महिला कल्याण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने जब अपने काफिले को रूकवाया और खुद खेत में दरांती लेकर पहुंच गई तो वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। उन्होंने ग्राम प्रधान तब्बसुम इमरान से बातचीत की और ट्रैक्टर थ्रेशर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाएं बेहद मेहनत व लगन से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करती हैं।
हालंकि ये कोई पहला मौका नहीं जब रेखा आर्या सुर्खियों में आई हो । वो किसी ना किसी वजह से खबरों में छाई ही रहती हैं। अभी हाल फिलहाल में भी उन्होने जब पहाड़ से दूर इलाज करा कर अपनी सेल्फी अपलोड की थी तब भी सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हुई थी। हालंकि तब उन्हे सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भी झेलना पड़ा था।