शिक्षा
पहली बार में नीरज ने मात्र 23 साल में CA फाइनल की परीक्षा पास की।
हल्द्वानी- नीरज भट्ट ने देश के सर्वाधिक जटिल पेशेवर परीक्षा CA पहले ही कोशिश में मात्र 23 साल की उम्र में पास कर ली,
नीरज मूलतः बागेश्वर जिले के रीठागढ़ कौसानी के मूल निवासी हैं वर्तमान में इनका परिवार हल्द्वानी सद्भावना कॉलोनी , देवलचौड़ में रहता है इनके पिता भुवन चंद्र भट्ट भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं माता किरण भट्ट ग्रहणी हैं भाई विजय भट्ट निजी कंपनी में सेवारत हैं
नीरज ने अपने प्रैक्टिकल अनुभव की शुरुआत हल्द्वानी के ‘सरोज ऐ जोशी ऐंड कंपनी चार्टर्ड अकाउंटेंट’ से प्रारम्भ की थी और आज उनकी आर्टिकलशिप ट्रेनिंग भारत में ‘बिग फोर कही जाने वाली जानी मानी सीए फर्म डिलोइट्स diloitts में चल रही हैं
उसकी सफलता से उनके माता पिता पड़ौसी बहुत खुश हैं।