धर्म-संस्कृति
अक्टूबर माह में पड़ने वाले है दो ग्रहण।
अक्टूबर माह में पड़ने वाले है दो ग्रहण पहला ग्रहण आश्विन कृष्ण पक्ष अमावस्या 14 अक्टूबर, शनिवार को होगा जो सूर्य पर पड़ने वाला है. निर्णय सागर पंचांग के मुताबिक ये ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. इसलिए भारत में रहने वालों के लिए सुखद खबर है कि ग्रहण से संबंधित वेध, सूतक, स्नान, दान पुण्य कर्म, यम नियम आदि का पालन नहीं करना होगा. इसे कंकण खंडग्रास सूर्य ग्रहण कहा जाएगा और यह उत्तरी व दक्षिणी अमेरिका, पश्चिमी ग्रीन लैंड आदि में दिखेगा।