हरिद्वार
सुबह काम के समय हाथियों का झुंड बना गले की फांस, वन विभाग की टीम ने समय रहते रेस्क्यू कर पहुंचाया गंगा पार
हरिद्वार: हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम गड़ोवली चर्चा का विषय तब बना जिस वक्त भाजपा नेता आशु चौधरी एवं प्रधान प्रदीप चौहान के द्वारा सूचना दी गई कि सुबह करीब 8 बजे गड़ोवली गांव के प्रारम्भ में एक आम के बगीचे में एक हाथियों का झुंड देखा गया। जिसके पश्चात इसकी सूचना वन विभाग के आला अधिकारियों को दी गई जिस पर हरिद्वार रेंजर दिनेश नौडियाल के द्वारा अपनी क्यू.आर.टी. टीम एवं लक्सर तथा श्यामपुर रेंज का स्टाफ मौके पर तैनात किया गया। समय सुबह का होने के कारण वन विभाग के सामने खेतो में काम कर रहे मजदूर एवं किसानों के साथ साथ सड़को पर दौड़ते वाहनों से गुजरते लोगो की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखना था जिस पर हरिद्वार रेंजर दिनेश नौडियाल ने बताया कि ड्रोन की मदद से सभी किसानों को हाथियों के रास्ते से हटाया गया साथ ही बड़े पैमाने पर अनाउसमेंट भी किया गया जिससे की तीनो रेंज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा सकुशल हाथियों को गंगा पार कराया गया। उन्होंने बताया कि लगभग 3 घंटे से अधिक चले इस ऑपरेशन में ग्रामीणों से लेकर जनप्रतिनिधियों तथा पुलिस प्रशासन का मुख्य सहयोग रहा। साथ ही उन्होंने मीडिया कर्मियों का भी धन्यवाद किया कि उनके द्वारा समय से और सही ढंग से खबर को लोगो तक पहुंचाया गया जिससे इस ऑपरेशन में काफी मदद मिली। वही प्रधान प्रदीप चौहान ने वन विभाग की टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि समय पर और बहुत अच्छे ढंग से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया जिसके लिए रेंजर दिनेश नौडियाल एवं उनकी टीम बधाई के पात्र है। वही भाजपा नेता आशु चौधरी ने भी रेंजर दिनेश नौडियाल एवं उनकी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस ऑपरेशन में हरिद्वार रेंजर दिनेश नौडियाल के साथ वर्मा जी सुरक्षा दल प्रभारी, वन दरोगा गजेंद्र, एन के पांडेय, गौतम राठौर, बिजेंद्र, विनीता पांडेय, अरविंद, राज कुमार, राकेश सैनी एवं अन्य समस्त स्टाफ मौजूद रहें।