लाइफस्टाइल
सुबह खाली पेट पी लें इस पाउडर से बनी चाय, निकल जाएगी सारी जमा चर्बी और पेट की गंदगी
सेहत के लिए सुपरफूड है आंवला। आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो बाल, आंखों और त्वचा के लिए फायदेमंद माना जाता है। रोजाना आंवला खाने से इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद मिलती है। आंवला का सेवन करने से मोटापा भी कम होता है। इसके लिए आप रोजाना सुबह आंवला की चाय पीएं। आंवले की चाय पीने से पेट में जमा सारी गंदगी भी बाहर निकल जाएगी। यानि शरीर को पूरी तरह से डिटॉक्स करने के लिए आंवला का उपयोग किया जा सकता है। आइये जानते हैं कैसे बनाते हैं आंवला के पाउडर की चाय और इससे क्या फायदे मिलते हैं।
कैसे बनाते हैं आंवला की चाय
आंवला की चाय बनाने के लिए पैन में 2 कप पानी उबलने के लिए रख दें। पानी में थोड़ा अदरक कस कर डाल दें और 4-5 तुलसी के पत्ते डाल दें। अब पानी में 1 चम्मच आंवला का पाउडर मिला दें और उबलने दें। जब पानी करीब आधा रह जाए तो गैस बंद कर दें और छान कर पी लें। आपको इसे चाय की तरह हल्का गर्म ही पाना है।
आप चाहें तो इस तरह आंवला पाउडर का इस्तेमाल चाय के अलावा किसी ड्रिक या स्मूदी में भी कर सकते हैं। आंवले खाली पेट सबसे पहले आंवला की चाय पीने से तेजी से वजन कम होगा। इससे शरीर में जमा गंदगी भी आसानी से निकल जाती है।
आंवला की चाय पीने के फायदे
- रोजाना आंवला की चाय पीने से पाचनतंत्र मजबूत बनता है। इससे कब्ज दूर होती है और अपच जैसी पाचन संबंधी समस्याएं दूर होती है।
- आंवला की चाय पीने से ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है। इससे डायबिटीज को नियंत्रण में रखा जा सकता है।
- विटामिन सी से भरपूर आंवला की चाय इम्यूनिटी बूस्ट करने का काम करती है। इससे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
- आंवला की चाय मेटाबॉलिज्म तेज करने का काम करती है जिससे मोटापा कम किया जा सकता है।