धर्म-संस्कृति
कावड़ के इस महापर्व में कण मात्र सहयोग भी हो जाए तो मिलता है भगवान भोले का आशीर्वाद : संजीव कुमार
हरिद्वार: जहां एक और कावड़ यात्रा के दौरान सभी लोगो शिव भक्तों को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है तो वहीं सभी धर्मो से जुड़े लोग शिव भक्तों का हरिद्वार में स्वागत एवं सहायता करने से पीछे नहीं हट रहें है। आज हरिद्वार में सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ॐ पुल पर शिव भक्तों के लिए रखे गए स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लिया तो वहीं दूसरी ओर बहादराबाद के शनि मंदिर पर शिव भक्तों के लिए निशुल्क भंडारे का आयोजन किया गया। दरअसल चारो ओर भगवान शिव के जयकारों से धर्म नगरी हरिद्वार में एक अलग ही दृश्य देखते ही बन रहा है। इसी कड़ी में शिव भक्तों के भोजन हेतु बहादराबाद स्थित शनि मंदिर पर संजीव कुमार, गौरव गिरी, मोहम्मद परवेज एवं टीम के साथियों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों शिव भक्तों ने प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण किया। संजीव कुमार के द्वारा बताया गया कि शिव भक्तों को भोजन कराकर भगवान भोलेनाथ की अनंत भक्ति की अनुभूति हुई है उन्होंने बताया कि इस भंडारे के आयोजन का मात्र एक यह उद्देश्य था कि कोई भी शिवभक्त भोजन के समय भूखा न रहे जिससे उसकी यात्रा में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न हो। वहीं मोहम्मद परवेज ने बताया कि उनके द्वारा स्वयं मुस्लिम समुदाय का होने पर भी उन्होंने हरिद्वार में आए शिवभक्तों की सेवा करने का जो आनंद लिया है वह अपने आप में भगवान शिव के आशीर्वाद के समान है। साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान शिव के इस महापर्व में यदि उनके द्वारा एक कण मात्र भी सहयोग हुआ है तो उनका जीवन धन्य हो गया। वहीं गौरव गिरी के द्वारा कहा गया कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी हमारी टीम के द्वारा किया जाता रहेगा। इस भंडारे में संजीव कुमार के साथ उनकी पंजाब नेशनल बैंक धनपुरा एवं सुल्तानपुर में रिकवरी करने वाली पूरी टीम का सहयोग रहा।