उत्तराखण्ड
चारधाम यात्रा एवम अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत व्यापार मंडल प्रतिनिधियों के साथ सीसीटीवी कैमरों का चिन्हीकरण कर की गई सीसीटीवी मैपिंग।
रिपोर्टःभूपेंद्र रावत
उत्तरकाशी-चार धाम यात्रा द्वितीय चरण के सफल संचालन एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु यात्रा रूट एवम अपराधों की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता के संबंध में भौतिक सत्यापन करने हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 20.09.2024 को थाना धरासू पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में यात्रा रूट एवम अपराध की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पीपल मंडी,चिन्यालीसौड़, नागनी, बड़ेठी एवम ऑल वेदर रोड पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों का संबंधित व्यापार मंडल अध्यक्षों के साथ भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान निम्न कार्यवाही की गई।
1– होटल,ज्वेलर्स, मकान व अन्य ब्यावस्यिक संस्थान आदि में स्थापित सीसीटीवी कैमरों को चेक कर उनकी क्रियाशीलत के संबंध में जानकारी की गई।
2 – जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित हैं,उन मालिकों के नाम पते मोबाइल नंबर के साथ कमरे की लोकेशन का डाटा तैयार किया गया।
3 – जो सीसीटीवी केमरे क्रियाशील नही थे उनके मालिकों को उन्हें शीघ्र ठीक कर उचित स्थान पर स्थापित करने हेतु बताया गया।
4 – जो सीसीटीवी कैमरे दुकानों के अंदर लगे थे उन मालिकों को दुकान के अंदर एवम बाहर सड़क की ओर भी कैमरे लगाने हेतु बताया गया।
5 – अधिकांश सीसीटीवी कमरे बाहर तो लगे थे किंतु वे सड़क को कवर नहीं कर रहे थे। उन्हे दुकान के साथ साथ सड़क को कवर करते हुए लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
6 – जिन सस्थानो ,मकानों आदि में सीसीटीवी कैमरे नही लगे थे उन मालिकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
7 – स्कूल, कॉलेज के आसपास एवम संवेदनशील स्थानों के आस पास स्थित स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु बताया गया।
8 – व्यापार मंडल द्वारा मुख्य बाजारों में पूर्व में स्थापित किए गए कैमरों को क्रियाशील करने एवम उनका डीवीआर एवम मॉनिटर थाना धरासू पर स्थापित करने हेतु व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से वार्ता की गई।
स्थानीय निवासियों द्वारा आशिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने, पूर्व में लगे कैमरों को पुलिस द्वारा बताए स्थान पर लगाने,एवम पुलिस प्रशासन का हर संभव सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया गया।
सीसीटीवी मैपिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना धरासू दिनेश कुमार, जिला व्यापार मंडल महामंत्री उत्तरकाशी डॉ अमित सकलानी, व्यापार मंडल पीपल मंडी के अध्यक्ष विजय थपलियाल, व्यापार मंडल चिन्यालीसौड़ के अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल, व्यापार मंडल सूली ढंग के अध्यक्ष श्री नरेश कोहली, व्यापार मंडल नगदी के अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि पूरन सिंह बिष्ट, व्यापार मंडल बड़ेथी के अध्यक्ष राकेश मेहरा उपस्थित रहे।