उत्तर प्रदेश
33वीं अखिल भारतीय आरपीएफ वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2024 का उद्घाटन
लखनऊ:दिनांक 11 नवम्बर 2024 को, तृतीय वाहिनी रेल सुरक्षा विशेष बल तालकटोरा रोड, लखनऊ में “33वीं अखिल भारतीय आरपीएफ वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2024” का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ एस. एम. शर्मा द्वारा किया गया । इस अवसर पर सभी प्रतिभागी टीमों का प्रभावशाली मार्च पास्ट हुआ। वरिष्ठ मंडल संरक्षा आयुक्त /आरपीएफ/लखनऊ, देवांश शुक्ला द्वारा सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया गया । इसके बाद, मुख्य अतिथि एस. एम. शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए टूर्नामेंट का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया और फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। साथ ही वरिष्ठ मंडल संरक्षा आयुक्त/आरपीएफ/लखनऊ, देवांश शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया गया और सभी टीमों तथा खिलाड़ियों का परिचय मुख्य अतिथि से कराया गया।
दिनांक 11.11.2024 से 15.11.2024 तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर से आरपीएफ की विभिन्न जोनल टीमें भाग ले रही हैं, जो खेल भावना, अनुशासन, और टीमवर्क का प्रदर्शन करते हुए एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धात्मक मैच खेलेंगी। आयोजन का मुख्य उद्देश्य आरपीएफ कर्मियों में खेल भावना, अनुशासन, तथा शारीरिक और मानसिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। रेलवे सुरक्षा बल के इस वार्षिक आयोजन से खेल की संस्कृति को प्रोत्साहन मिलेगा और कर्मचारियों में फिटनेस और उत्साह का संचार होगा।
आज की इस वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के प्रथम दिन कुल 10 मैच खेले गए , मैचों के परिणाम इस प्रकार हैं:
पुरुष खिलाड़ी टीम
• पहला मैच उत्तर रेलवे (NR) टीम और उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के बीच हुआ, जिसमें उत्तर रेलवे (NR) विजयी रही।
• दूसरा मैच उत्तर मध्य रेलवे (NCR) और पश्चिम रेलवे (WR) के बीच खेला गया, जिसमें पश्चिम रेलवे (WR) ने जीत हासिल की।
• तीसरा मैच रेल सुरक्षा विशेष बल (RPSF) और दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) के बीच हुआ, जिसमें रेल सुरक्षा विशेष बल (RPSF) विजयी रही।
• चौथा मैच दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR) और दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के बीच हुआ, जिसमें दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR) ने जीत दर्ज की।
• पाँचवां मैच पूर्वी रेलवे (ER) और ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) के बीच खेला गया, जिसमें पूर्वी रेलवे (ER) विजयी रही।
• छठा मैच उत्तर पूर्व रेलवे (NER) और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) के बीच हुआ, जिसमें उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे (NFR) ने जीत हासिल की।
• सातवां मैच दक्षिण रेलवे (SR) और पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के बीच खेला गया, जिसमें दक्षिण रेलवे (SR) विजयी रही।
• आठवां मैच मध्य रेलवे (CR) और पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के बीच हुआ, जिसमें मध्य रेलवे (CR) ने जीत दर्ज की।
महिला खिलाड़ी टीम
• नवां मैच महिला खिलाड़ी टीमों के मध्य खेला गया ये मैच पूर्वी रेलवे (ER) और उत्तर-पूर्व रेलवे (NER) के बीच हुआ, जिसमें पूर्वी रेलवे (ER) ने जीत दर्ज की ।
• दसवां मैच दक्षिण-मध्य रेलवे (SCR) और दक्षिण-पूर्व रेलवे (SER) के बीच हुआ जिसमे दक्षिण-पूर्व रेलवे (SER) जीत हासिल की।
सभी टीमों ने उत्कृष्ट खेल भावना और टीमवर्क का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।