उत्तराखण्ड
न्यायालय में टीनशेड और लिफ्ट का हुआ उद्घाटन,,,,
हल्द्वानी। दीवानी न्यायालय परिसर हल्द्वानी में शनिवार को हल्द्वानी बार एसोसियएशन की बार निधि एवं अधिवक्ताओं के सहयोग से बैठने हेतु बनाये गये टिनशेड तथा मुख्य न्यायालय भवन में लगी लिफ्ट और ए०सी० का उद्घाटन उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल के कर कमलों द्वारा माननीय जिला जज सुबीर कुमार, प्रथम अपर जिला जज हल्द्वानी कुवर अमनिन्दर सिंह, द्वितीय अपर जिला जज नीलम रात्रा सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। टिनशेड निर्माण से अधिवक्ताओं को धूप बरसात में कार्य करने में सुविधा होगी,वहीं दूसरी ओर न्यायालय कक्षों में ए०सी० सुविधा उपलब्ध होने से न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं तथा वादकारियों को वातानुकूलित वातावरण में न्यायिक कार्यों के सम्पादन में सुविधा मिल पायेगी। मुख्य न्यायालय भवन में लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध हो जाने से बृद्ध एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं तथा न्यायिक कार्यों से न्यायालय में आने वाले विकलांग व बीमार वृद्ध वादकारियों को भी भूतल से द्वितीय तल तक आने जाने में होने वाली असुविधा से छुटकारा मिलेगा।
उदघाटन कार्यक्रम के दौरान आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधन के दौरान बार एसोसियएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार पन्त द्वारा हल्द्वानी दीवानी न्यायालय परिसर में आये दिन अधिवक्ताओं को होने वाली परेशानी तथा चैम्बरों की कमी आदि के विषय में माननीय न्यायमूर्ति श्री राकेश थपलियाल जी को विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। जिस पर माननीय न्यायमूर्ति महोदय से शीघ्र ही अन्य परेशानियों को भी दूर करने का आश्वासन बार एसोसिएशन को दिया गया।
समारोह के समापन पर बार एसोसियेशन के अध्यक्ष किशोर कुमार पन्त द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर बार एसोसियेशन के उपाध्यक्ष सुनील पुण्डीर, मोहन सिंह बिष्ट, भगवती पडलिया, योगेश चन्द्र लोहनी, आदित्य कुमार योगेन्द्र कुमार पाठक, आर पी पाण्डे, हरेन्द्र सिंह पडियार, लोकेश राज चौधरी, मोहित पाण्डेय, पंकज कब्डवाल, नीलू शर्मा तथा बार काउंसिल आफ उत्तराखण्ड के सदस्य सचिव मेहरमान सिंह कोरंगा, बरिष्ठ अधिवक्ता श्री चन्दन सिंह अधिकारी जे०के० शर्मा, घनानन्द जोशी, राम सिंह बसेड़ा, सुरेश परिहार बी पी जोशी, मुर्सरत सिद्दकी, मो० युसुफ, दीपक अधिकारी, महेश सोराडी, मुकेश तिवारी, किशोर जोशी, योगेन्द्र चुफाल, बिनोद जोशी सतपाल सिंह, दिगम्बर किरोला, निर्मल थापा, बसन्त जोशी, गोबिन्द सिंह, के० के० कपिल, प्रकाश जोशी, राजेन्द्र सिंह पालनी, तथा हल्द्वानी बार एसोसियेशन के समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।











