उत्तराखण्ड
घने कोहरे से लोगों की मुश्किलों में बढ़ोतरी।
अभिषेक…
रुड़की।उत्तराखंड के मैदानी जिलों में पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जनमानस के जीवन पर इसका काफी असर देखने को मिल रहा है।सुबह से शाम तक छाए घने कोहरे से लोगों की मुश्किलों में बढ़ोतरी हुई है।शीतलहर के चलते बच्चों एवं आम जनमानस को जहां घरों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है,वहीं घर से बाहर निकलने वाले लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।अधिकतम तापमान में गिरावट के कारण दिन में कई दिनों से धूप का नजारा देखने को नहीं मिला है।घने कोहरे और ठंड के कारण पशुओं को भी इसकी मार झेलनी पड़ रही है।सड़क मार्ग पर छाए घने कोहरे के कारण वाहनों की गति काफी धीमी है और सर्द हवाओं के चलते लोगों को अपने मुंह एवं चेहरे को ढक कर चलने को विवश होना पड़ रहा है।