उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: प्रशासन की बढ़ी कार्यवाही, गेस्टहाऊस सील,,,,
हल्द्वानी। गौलापार बाईपास रोड स्थित रेस्टोरेंट्स और गेस्ट हाउस में संदिग्ध गतिविधियों एवं महिलाओं से जुड़ी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन, खाद्य सुरक्षा विभाग, पूर्ति विभाग, आबकारी एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान रॉयल रेस्टोरेंट में बिना अनुमति और पंजीकरण के गेस्ट हाउस संचालित किया जा रहा था, जिसमें न तो आगंतुकों का रजिस्टर था और न ही बिलिंग की कोई व्यवस्था। इस पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गेस्ट हाउस को तत्काल सील कर दिया गया। साथ ही नोटिस जारी कर रेस्टोरेंट एवं गेस्ट हाउस संचालन से संबंधित सभी वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त दो अन्य रेस्टोरेंट्स से खाद्य सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया है।
कार्रवाई के दौरान जिन प्रतिष्ठानों में रजिस्ट्रेशन, बिल बुक और पहचान पत्रों का रिकॉर्ड नहीं पाया गया। ऐसे प्रतिष्ठानों के खिलाफ पुलिस द्वारा चालान की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, एसडीएम राहुल शाह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, नायब तहसीलदार व पुलिस टीम शामिल रहे।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, और कानून व्यवस्था बनी रहे।











