उत्तराखण्ड
किडनी पर बढ़ता बोझ,,, विश्व किडनी दिवस।
नई दिल्ली। शरीर का मोटापा किडनी पर बोझ बढ़ा रहा है। इसके किडनी की कार्य क्षमता प्रभवित होती है। लंबे समय यह स्थिति व्यक्ति को किडनी का गंभीर रोगी बना सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि खराब जीवन शैली के साथ खानपान में आए बदलाव से दिल्ली-एनसीआर में मोटापे की समस्या को तेजी से बढ़ाया है। यही कारण है कि दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में आ रहे मरीजों के विश्लेषण में रोग का बढ़ा का मोटापा भी दिख रहा है ।
डॉक्टरों का कहना है कि मोटापा किडनी की बीमारियों के लिए एक प्रमुख जोखिम कारक है। यह किडनी की कार्यप्रणाली को कमजोर करता है










