उत्तराखण्ड
भारत कोई धर्मशाला नहीं,,,,,,
नई दिल्ली। देश में अवैध घुसपैठ और गैरकानूनी ढंग से रहने वालों के खिलाफ कड़े प्रावधानों वाले आप्रवास और विदेशियों विषयक विधेयक को लोकसभा ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने इसे देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी बताया। कहा, भारत कोई धर्मशाला नहीं है। नेक इरादे से भारत आने वालों का स्वागत है। मगर बांग्लादेशी हों या रोहिंग्या, अगर देश को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आएंगे, तो कड़ी कार्रवाई होगी।
गृह मंत्री शाह ने कहा, अवैध घुसपैठ पर हर हाल में कड़ी सजा मिलेगी। हमारे देश की सीमा में कौन आता है, कब आता है, कितनी अवधि के लिए आता है, ये जानने का अधिकार देश की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है।











