उत्तराखण्ड
भारत, पाकिस्तान क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण रोका जाए,,,,,
शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार से मांग की कि अगले महीने होने वाले एशिया कप के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण रोका जाए. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय हित और जनभावनाओं से जुड़ा मुद्दा है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे एक पत्र में कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसका मकसद पाकिस्तान को आतंकवाद के समर्थन के लिए जिम्मेदार ठहराना था. उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेलने का फैसला सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के विपरीत है.
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने बहुदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल विदेशों में भेजकर यह संदेश दिया था कि भारत आतंकवाद पर किसी तरह की नरमी नहीं दिखाएगा. खुद वे भी उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थीं ।











