उत्तराखण्ड
भारतीय पत्रकार संघ (एआइजे) रामनगर इकाई गठित।
देश के बड़े पत्रकार संगठन भारतीय पत्रकार संघ (एआइजे) की रामनगर इकाई का गठन किया गया। जिसमें आज प्रथम औपचारिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारिता जगत में आ रही समस्याओं पर विमर्श किया गया। बैठक के दौरान प्रदेश के मौजूदा हालातों पर चिंता जाहिर की गई, और मौजूदा समय में जनसरोकारी पत्रकारिता को बढावा देने पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि अंकिता की निर्मम हत्या से देश प्रदेश में दहशत का माहौल है, इसके साथ ही जिन पत्रकारों ने पूरे मामले का खुलासा किया, उन्हें ही धमकी दी जा रही है, जो मौजूदा कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। इस दौरान सभी ने एकस्वर में कहा यदि पत्रकारों का उत्पीड़न किया गया या उन्हें समाचार प्रसारण पर धमकी दी गई, तो भारतीय पत्रकार संघ (एआइजे) इसका पुरजोर विरोध करेगा। बैठक में बीते दिनों निशृंक हत्या का शिकार हुई उत्तराखंड की बेटी /बहन अंकिता अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। बैठक में तय हुआ कि स्थानीय स्तर पर प्रत्येक पत्रकार के सुख दुःख में संगठन सदैव शामिल रहेगा। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारों को भी जनसरोकारी आवाज बनना आवश्यक है, जनहित के विषयों पर पत्रकार एकजुट रहे, एकमत रहे। बैठक में अगली बैठक की तिथि और कार्यकारिणी विस्तार पर भी चर्चा की गई। इस दौरान वरिष्ठ सदस्यों ने बताया कि भारतीय पत्रकार संघ (एआइजे) पूरे देश में फैला हुआ है, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन , निवासी मध्यप्रदेश है। उत्तराखंड राज्य में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जोशी है। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी दत्त मंदोलिया, प्रकाश भट्ट, कुलदीप अग्रवाल, एडवोकेट मदन मोहन गौनियाल, एडवोकेट मयंक मैनाली, पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता अज़ीम खान, राकेश चौहान, सलीम अहमद, रविन्द्र सिंह रावत “रवि रावत “, दिनेश सिंह मनराल , भूपाल सिंह बिष्ट सम्मिलित थे।