Connect with us

वर्ल्ड कप के सेमीफाइलन मुकाबले में भारत की शानदार जीत। विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा।

खेल

वर्ल्ड कप के सेमीफाइलन मुकाबले में भारत की शानदार जीत। विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा।

वर्ल्ड कप के सेमीफाइलन मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा कर फाइनल में जगह बनाई ।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बेहतरीन बल्लेबाजी की तो वहीं मोहम्मद शमी ने भी अपनी गेंदबाजी के दम पर विकेट चटकाए। भारत ने पहले खेलने के बाद 397 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रनों पर सिमट गई।
भारत ने वानखेड़े मैदान पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाए ।

इस मैच में विराट कोहली ने ऐतिहासिक पारी खेलकर 113 बॉल पर 117 रन बनाए। साथ ही उन्होंने वनडे करियर का 50वां शतक जमाया। वे वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा।

इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने भी कमाल की गेंदबाजी की उन्होंने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट झटके। बता दें कि शमी ने वर्ल्ड कप में 8वीं बार पारी में 4 या उससे ज्यादा विकेट लिए।

मिडिल ओवर्स में भारत ने शानदार साझेदारियां की। रोहित के आउट हो जाने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने 93 रन की साझेदारी की। गिल 79 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने साथ शतकीय साझेदारी की।

Ad Ad

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in खेल

Trending News

धर्म-संस्कृति

राशिफल अक्टूबर 2024

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page