उत्तराखण्ड
जलजीवन मिशन की सभी योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश।
भीमताल/नैनीताल
विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने जलजीवन मिशन की समीक्षा के दौरान जनपद में 520 पेयजल योजनाओ में से 119 पेयजल योजनायें पूर्ण हो चुकी है तथा 401 योजनाओं पर कार्य गतिमान है। उन्होंने बैठक में जलजीवन मिशन के अधिकारियो को निर्देश दिये कि जनपद में जलजीवन मिशन के जो कार्य गतिमान है उन कार्यों को 26 जनवरी 2024 तक हरहाल में पूर्ण कर लिया जाए। जनपद में 1,14463 परिवारों को जल जीवन मिशन से लाभाविन्त करने का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष 87,296 परिवारों को जल संयोजन उपलब्ध करा दिया गया है। जनपद में वर्तमान तक 76.27 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है तथा जनपद के 29 राजस्व गांवो को हर घर जल प्रमाणीकरण करवा दिया गया है।
बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य, परियोजना प्रबन्धक, सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन,अधीक्षण अभियंता जलसंस्थान के साथ ही अधिशासी अभियंता जल संस्थान के अधिकारी उपस्थित थे।




 



 
 
																						
 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
					
 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						