Connect with us

आपदा प्रभावित परिवारों एवं व्यक्तियों को प्राथमिकता से मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के निर्देश।

उत्तराखण्ड

आपदा प्रभावित परिवारों एवं व्यक्तियों को प्राथमिकता से मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के निर्देश।

लालकुआं- प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने दैवीय आपदा प्रभावित बिन्दुखत्ता क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रभावितो के रहने के लिए टीन शेड बनाने, गौला नदी के प्रवाह का डायवर्जन करवाने, पीड़ित परिवारों को राशन मुहैया कराने सहित आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।


शुक्रवार की देर शाम इंदिरानगर द्वितीय बिंदुखत्ता स्थित गौला नदी किनारे आपदा पीड़ितों के दर्द पर मरहम लगाने पहुंचे प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने पीड़ित ग्रामीणों से वार्ता करते हुए उन्हें बताया कि गौला नदी के तेज प्रवाह को डायवर्जन करने का कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा तथा पीड़ित परिवारों के लिए शीघ्र तैयार होने वाले फायबर के भवनों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन को सभी औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए आपदा प्रभावित परिवारों एवं व्यक्तियों को प्राथमिकता से मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
गौरतलब है कि 3 दिन पूर्व आई भीषण बाढ़ में बिंदुखत्ता क्षेत्र के किसानों की कई एकड़ भूमि एवं तीन मकान गौला नदी में समा गये थी और दर्जनभर घर पूरी तरह बाढ़ की चपेट में है। प्रशासन ने बेघर हुए लोगों को विद्यालय में ठहराने की व्यवस्था की है। मंत्री यतीश्वरानंद ने कहा कि उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को गौला नदी में डायवर्जन करने के निर्देश दिए हैं साथ ही कहा कि राज्य सरकार आपदा पीड़ितों को शीघ्र आर्थिक सहायता भी मुहैया कराएगी।
इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का, दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ.सन्दीप तिवारी, तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह, वन क्षेत्राधिकारी गौला आरपी जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान और पंडित गिरीश चंद्र जोशी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं प्रभावित ग्रामीण मौजूद थे।

इससे पूर्व रामनगर कोसी नदी के समीप बलदिया पड़ाव पेयजल प्लांट पहुँचकर कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद स्वामी और विधायक दिवान सिंह बिष्ट ने अधिशासी अभियंता को पेयजल आपूर्ति व्यवस्था शीघ्र सुचारू करने के निर्देश दिए। इंटेक वेल की सफाई शुरू न किये जाने से नाराज हुए मंत्री ने तत्काल इंटेक वेल की सफाई करके सप्लाई सुचारु करने को कहा।

फिलहाल नदी से पाइपों के जरिये पानी फिल्टर प्लांट में पहुँचाया जा रहा है। मामले में अधिशासी अभियंता मनोज़ कुमार टम्टा ने बताया कि पानी की मशीनों को जल्द से जल्द ठीक करने का कार्य लगातार तीन दिन से किया जा रहा है शनिवार को पूर्ण रूप से पानी आ जाएगा।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page