उत्तराखण्ड
आपदा प्रभावित परिवारों एवं व्यक्तियों को प्राथमिकता से मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के निर्देश।
लालकुआं- प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने दैवीय आपदा प्रभावित बिन्दुखत्ता क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रभावितो के रहने के लिए टीन शेड बनाने, गौला नदी के प्रवाह का डायवर्जन करवाने, पीड़ित परिवारों को राशन मुहैया कराने सहित आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।
शुक्रवार की देर शाम इंदिरानगर द्वितीय बिंदुखत्ता स्थित गौला नदी किनारे आपदा पीड़ितों के दर्द पर मरहम लगाने पहुंचे प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने पीड़ित ग्रामीणों से वार्ता करते हुए उन्हें बताया कि गौला नदी के तेज प्रवाह को डायवर्जन करने का कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा तथा पीड़ित परिवारों के लिए शीघ्र तैयार होने वाले फायबर के भवनों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन को सभी औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए आपदा प्रभावित परिवारों एवं व्यक्तियों को प्राथमिकता से मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
गौरतलब है कि 3 दिन पूर्व आई भीषण बाढ़ में बिंदुखत्ता क्षेत्र के किसानों की कई एकड़ भूमि एवं तीन मकान गौला नदी में समा गये थी और दर्जनभर घर पूरी तरह बाढ़ की चपेट में है। प्रशासन ने बेघर हुए लोगों को विद्यालय में ठहराने की व्यवस्था की है। मंत्री यतीश्वरानंद ने कहा कि उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को गौला नदी में डायवर्जन करने के निर्देश दिए हैं साथ ही कहा कि राज्य सरकार आपदा पीड़ितों को शीघ्र आर्थिक सहायता भी मुहैया कराएगी।
इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का, दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ.सन्दीप तिवारी, तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह, वन क्षेत्राधिकारी गौला आरपी जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान और पंडित गिरीश चंद्र जोशी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं प्रभावित ग्रामीण मौजूद थे।