उत्तरकाशी
यातायात नियमों का पालन न करने वालों के लिए उत्तरकाशी पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
फर्जी एवं बिना रजिस्ट्रेशन, ड्रंक एंड ड्राइव व बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालो पर हुई करवाई।
उत्तरकाशी: यातायात निदेशालय उत्तराखंड के तत्वाधान मे उत्तराखंड पुलिस द्वारा फर्जी/बिना रजिस्ट्रेशन, ड्रंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट आदि यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहें अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे आज 05.08.2023 को यातायात पुलिस की टीम द्वारा निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व मे उत्तरकाशी मे सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर बिना रजिस्ट्रेशन/फर्जी रजिस्ट्रेशन के वाहन चलाने, ड्रंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन आदि यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ MV एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा सभी को दोपहिया वाहन मे हेलमेट को प्रॉपर तरीके से पहनने तथा ISI मार्क का हेलमेट पहनने के लिये जागरूक किया गया। वाहन चालकों से अपील की गयी कि हेलमेट पहनकर ही दो पहिया वाहन चलाएं, अच्छी क्वालिटी का हेलमेट पहने, हेलमेट कि प्रॉपर तरीके से स्ट्रिप लगाकर पहने, बिना रजिस्ट्रेशन व फैंसी नंबर प्लेट के वाहन न चलाएं।