उत्तर प्रदेश
उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा सघन टिकट चेकिंग अभियान
लखनऊ:रेल यात्रियों की सुविधाजनक एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्ध उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा निरंतर रूप से सघन टिकट जांच अभियान संचालित किए जा रहे हैं। इन अभियानों का उद्देश्य यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा के लिए प्रोत्साहित करना, अनियमित यात्रा पर नियंत्रण रखना है।
इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ सुनील कुमार वर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज दिनांक 19.10.2025 को “मेरा टिकट मेरा स्वाभिमान” अभियान के तहत टिकट चेकिंग चलाया गया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, कुलदीप तिवारी की उपस्थिति में गाड़ी संख्या 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12168 बनारस–लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, तथा गाड़ी संख्या 22178 महानगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में व्यापक टिकट जांच की गई।
अभियान के दौरान कुल 173 बिना टिकट/अनियमित टिकट यात्रियों को यात्रा करते पाया गया, जिनसे ₹99,390/- का जुर्माना वसूला गया। इस अवसर पर यात्रियों से संवाद स्थापित कर उन्हें उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि “लखनऊ मंडल अपने यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं सुगम यात्रा उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतः कृतसंकल्पित है। इस प्रकार के सघन टिकट जांच अभियान न केवल यात्रियों में जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि अनियमित यात्रा पर नियंत्रण एवं रेल राजस्व में वृद्धि में भी सहायक सिद्ध होते हैं।”








