उत्तराखण्ड
नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत दिलाई नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा।
रिपोर्ट: दैनिक प्रतिपक्ष संवाद गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल : प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरी विवि द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 1 हजार लोगों को नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा भी दिलाईगई। 4 मार्च 2023 को भारत सरकार और ब्रह्माकुमारीज के बीच नशा मुक्ति अभियान के लिए एमओयू साइन किया गया था I इस अभियान का लक्ष्य 10 करोड़ लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना एवं उन्हें नशामुक्ति की शपथ कराना है। इसी संदर्भ में श्रीनगर गढ़वाल में राजकीय पॉलिटेक्निक गवर्नमेंट आईटीआई उप जिलाधिकारी कार्यालय कोतवाली श्रीनगर गढ़वाल गोला बाजार सहित विभिन्न जगहों पर नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा करवाई गई। गोला बाजार श्रीनगर में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्था द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान में प्रतिभाग किया । जिसमें व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, द्वारा सभी को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई गई शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति एवं व श्रीनगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश असवाल जी भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवान जी मंडल महामंत्री सौरभ पांडे जी मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पटवाल जी मंडल उपाध्यक्ष देवेंद्र भट्ट जी मोहन प्रसाद भट्ट जी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सम्मानित मीना गैरोला जी जिला कार्यकारिणी सदस्य जगदीप रावत जी सोनू चमोली जी राजीव कुमार विश्नोई जी आदि शहर के सम्मानित लोग मौजूद थे!