Connect with us

उत्तराखंड छात्रसंघ चुनाव में देखने को मिला रोचक मुकाबला।

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड छात्रसंघ चुनाव में देखने को मिला रोचक मुकाबला।

उत्तराखंड के करीब 120 महाविद्यालयों और कॉलेजों में छात्रसंघ के चुनाव संपन्न हो गए हैं उत्तराखंड के राजधानी देहरादून के सबसे बड़े कॉलेज डीएवी में पहली बार आर्यन संगठन ने बाजी मारी है आर्यन संगठन के सिद्धार्थ अग्रवाल ने अध्यक्ष पद जीतकर एबीवीपी को पटकनी दी है।एबीवीपी को 14 साल बाद झटका लगा है. उधर, डीबीएस कॉलेज देहरादून में भी आर्यन की जीत हुई है. उधर कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी हल्द्वानी में हुए छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र संघ अध्यक्ष के प्रत्याशी सूरज रमोला ने निर्दल प्रत्याशी संजय जोशी को कड़े मुकाबले में चुनाव हरा दिया है, छात्रसंघ चुनाव में 5 साल के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उम्मीदवार जीता है, ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में काफी जोश है। बागेश्वर के एक कैंपस और तीन डिग्री कॉलेजों में एनएसयूआई ने एबीवीपी का सूपड़ा साफ किया है.. बागेश्वर कैंपस के अध्यक्ष राहुल कुमार चुने गए. इसी तरह कांडा डिग्री कॉलेज की अध्यक्ष उमा जोशी, कपकोट से गणेश, गरुड़ से चिन्मय और दुग नाकुरी की चांदनी अध्यक्ष चुनी गईं। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के छात्रसंघ चुनाव में उत्कर्ष बिष्ट अध्यक्ष, हिमांशु महर महासचिव बने है। हिमालयन स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो गया है. अध्यक्ष पद पर वंदे मातरम से अभिषेक अग्रवाल की जीत हुई है. जबकि, उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दीप ठाकुर, महासचिव पर आर्यन ग्रुप के रोहित प्रजापति ने कब्जा किया है।

ऋषिकेश में पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर स्थित श्री देव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव में उतरे हिमांशु जाटव ने जीत हासिल की है. हिमांशु ने अपने प्रतिद्वंदी रोहित नेगी को 140 और एबीवीपी के अनिरुद्ध शर्मा को 201 मतों से हराया है. जबकि, आर्यन ग्रुप और वंदे मातरम ग्रुप का दबदबा भी रहा. उधर, डोईवाला में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की जीत हुई है.परिणामःउधर, सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव पद समेत 6 अन्य पदों पर निर्विरोध नाम की घोषणा के बाद आज सचिव, छात्रा उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर मतदान हुआ. जिसमें विजयी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है. छात्रा उपाध्यक्ष पद पर शिवानी शर्मा ने जीत दर्ज की है. शिवानी ने अपनी प्रतिद्वंदी रिताक्षी छाबड़ा को 110 वोटों से पराजित किया. जबकि, सचिव पद में सचिन वर्मा ने जीत दर्ज की है.

वही मसूरी एमपीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मोहन राजशाही ने विजय हासिल की. मोहन ने अपने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के प्रत्याशी अक्षत रावत को 64 वोटों से हराया. वहीं, महासचिव पद पर जौनपुर ग्रुप के अनिल सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी मसूरी छात्र संगठन के नितिन सिंह को 165 मतों से हराकर जीत हासिल की। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्सर के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआइ समर्थित अंशुल कुमार ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. जबकि, विवि प्रतिनिधि पद एबीवीपी के खाते में गया. छात्रसंघ के 6 पदों में एनएसयूआई और एबीवीपी ने इस बार 3-3 पदों पर जीत हासिल की. छात्रसंघ चुनाव में इस बार एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला.


वहीं, रामनगर छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के ललित कडाकोटी ने शानदार जीत दर्ज कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हीरा सिंह भंडारी को पराजित किया है. जीते प्रत्याशियों ने महाविद्यालय में किए हुए सारे वादों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. अध्यक्ष पद पर ललित की शानदार जीत पर समर्थकों ने ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ सभी का आभार जताया. वहीं, सचिव पद पर चेतन पंत ने शानदार जीत दर्ज की। काशीपुर। काशीपुर में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए गए। बता दे कि चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद को छोड़कर शेष पद निर्विरोध निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद हेतु चुनाव प्रक्रिया में कुल 163 मतों का प्रयोग किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद पर कुo काजल सौदा को 91 मत एवं कु० इलमा खान को 66 मत प्राप्त हुए। 06 मत अवैध रहे। काजल ने अपने निकटतम प्रतिद्धन्दी इलमा को 25 मतों से पराजित किया।


हल्द्वानी –महिला महाविद्यालय में एबीवीपी का कब्जा रहा ।
अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी प्रीति स्यूनरी ने 286 वोटों से जीत दर्ज की।
एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी राहुल धामी ने शानदार जीत दर्ज की है।चुनाव में एनएसयूआई दूसरे और एवीवीपी तीसरे स्थान पर रही।
निर्दलीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राहुल धामी ने अपने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के हर्षित दुर्गापाल को 247 वोटों के अंतर से करारी हार दी है। पिथौरागढ़ की अगर बात करें तो यहां एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें एबीवीपी के प्रत्याशी रितिक पाण्डे विजयी घोषित हुए, जिन्हें 1770 मत मिले हैं. वहीं एनएसयूआई के प्रत्याशी दीपक पवार को 1430 मतों से संतोष करना पड़ा।

Ad Ad

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

धर्म-संस्कृति

राशिफल अक्टूबर 2024

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page